युवा सन्यासी का जप तप, तेज धूप में अपने चारों ओर आग जलाकर साधना में जुटा, हफ्ते भर से खाना भी नहीं खाया, सुई- धागे से युवा सन्यासी ने सिल रखा है अपना मुंह, रहस्मय साधना, खेत में ही रमा ली धुनी इस युवा सन्यासी ने

0
14

अलीगढ वेब डेस्क / 24 साल का एक युवा संन्यासी एक हफ्ते से किसी साधना में लीन है | उसके जप तप को देखकर लोग हैरत में है | बाबा जी एक वीरान खेत में ही अपने आसान पर विराजमान है | बीते 7 दिनों से वो भीषण गर्मी के बावजूद जप तप में जुटे है | उनका मौन तप देखकर लोग हैरत में है | इस युवा सन्यासी ने अपना मुंह भी सुई-धागे से सिल रखा है | उसके चारों ओर अग्नि प्रवाहित हो रही है | लोगों के मुताबिक हफ्ते भर से इस युवा सन्यासी ने ना तो खाना खाया है और न तो पानी पीया है | उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के एक कस्बे में इस बाबा को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे है |

बताया जाता है कि अलीगढ़ की गभाना तहसील के सोमना गांव में एक संन्यासी का तप सुर्ख़ियों में है | करीब 24 साल के इस युवा का नाम वीरपाल बताया जा रहा है | लोगों के मुताबिक पिछले 7 दिनों से वेदपाल सिंह नामक किसान के खेत में यह युवा मौन तप पर बैठा हैं | लोगों ने जब उसे देखा तो इस संबंध में वे उनसे बातचीत करने के लिए आगे बढे | तपस्वी वीरपाल ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी | बल्कि उसने इशारों में आसमान की ओर हाथ उठाया | लोगों ने जब उनका मुँह देखा तो वो सुई धागे से सिला हुआ था |

लोगों के मुताबिक वीरपाल के आस-पास गोल घेरे में कुल आठ स्थानों पर अग्नि जल रही है | उनके दोनों ओर लोहे के त्रिशूल और चिमटा जमीन में गड़ा हुआ हैं | उनके पास पानी की एक कैन और स्टील की एक बाल्टी रखी हुई है | सन्यासी के बदन पर पुजारियों वाला कपड़ा पड़ा है | उनके सामने कुछ माचिस और अगरबत्ती धूपबत्ती रखी है | बाबा जी के शरीर पर काफी सारे निशान दिखाई दे रहे हैं |

स्थानीय ग्रामीण बताते है कि सन्यासी वीरपाल स्थानीय गांव का ही निवासी है | उसके पिता का स्वर्गवास कई साल पहले हो चुका है | उनकी मां उनके दो भाईयों के साथ इसी गांव में रहती हैं | ग्रामीण बताते है कि पूरे परिवार से पिछले 4 सालों से नाता बंधन तोड़ कर वीरपाल संन्यासी जीवन जी रहा है |

ग्रामीणों के मुताबिक जप तप पर बैठने से पहले वीरपाल ने कुछ लोगों को अपने मौन तप के बारे में बताया था | उसने कहा था कि उसके सपने में भगवान ने इस तरह तपस्या करने के निर्देश दिए है | इसके बाद उसने खेत में ही धुनी रमा ली | भीषण गर्मी के बावजूद वो जप तप में जुट गया | लोगों के मुताबिक सुबह शाम उन्हें चाय – पानी दिया जा रहा हैं | लेकिन पिछले 7 दिनों से उन्होंने खाना नहीं खाया है |