स्पोर्ट्स डेस्क / नए साल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जब वनडे सीरीज के लिए भारत में कदम रखा, तो टीम इंडिया के सामने एक बड़ी ‘दुविधा’ थी | दरअसल, भारतीय सलामी बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिखर धवन के लय में होने से चयन को लेकर टीम प्रबंधन के लिए मुश्किल स्थिति पैदा कर दी थी | हालांकि तब बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा था कि यह ‘अच्छी दुविधा’ है | चर्चा यह थी कि मुंबई में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में पारी का आगाज करने के लिए फॉर्म में चल रहे केएल राहुल और अनुभवी शिखर धवन में से एक को चुनना होगा | दूसरी तरफ कप्तान कोहली ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए एक कदम आगे बढ़ते हुए बड़ा बयान दे दिया |
मुंबई वनडे से एक दिन पहले विराट कोहली ने साफ कर दिया था कि शिखर धवन, केएल राहुल और रोहित शर्मा तीनों एक-साथ खेल सकते हैं | कोहली ने संकेत दिए कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में होने वाले पहले वनडे मैच में धवन और राहुल दोनों को जगह देने के लिए वह बैटिंग ऑर्डर में नीचे आ सकते हैं | रोहित शर्मा, शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की | तीसरे नंबर पर केएल राहुल उतरे | राहित शर्मा (10) के फेल होने के बाद धवन और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन जरूर जोड़े, लेकिन विराट कोहली (16) का चौथे नंबर पर उतरने का दांव उल्टा पड़ गया और वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज कोहली यहीं मात खा गए | या यूं कहिए कि दूसरे के मौका देने के चक्कर में खुद का खेल ‘खराब’ कर लिया |
ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में टीम इंडिया 256 रनों का मामूली सा टारगेट ही दे पाई जिसे मेहमान टीम ने आराम से हासिल कर लिया | इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे, जबकि राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे | कप्तान विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए | नंबर 4 के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नंबर 5 पर उतरे | बैटिंग ऑर्डर में इस तरह के बदलाव से सभी बल्लेबाज कन्फ्यूज नजर आए जो उनकी बल्लेबाजी में भी दिखाई दिया |