छत्तीसगढ़ में 3 आईएएस अफसरों के प्रभार में किया गया बदलाव, दो को मिला अतिरिक्त प्रभार , एक IAS को किया गया मुक्त

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार ने  तीन IAS अफसरों के प्रभार बदले हैं। IAS अफसर अवनीश शरण को राज्य कौशल विकास अभिकरण के CEO का एडिश्नल चार्ज दिया गयाहै। 2009 बैच के IAS अवनीश अब संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ राज्य कौशल विकास अभिकरण भी देखेंगे।

IAS नीलेश क्षीरसागर को छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 2003 बैच के IAS नीलेश संचालक, कृषि के साथ-साथ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SLRM) के मिशन संचालक के साथ-साथ भंडार गृह निगम का काम देखेंगे।

 IAS  आईएएस एलेक्स पॉल मेनन को छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के प्रबंध संचालक के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है | आईएएस एलेक्स पॉल मेनन विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक का काम संभालेंगे