यूपी उपचुनाव की तारीखों में बदलाव, अब 9 सीटों पर 20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

0
209

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों को चुनाव आयोग ने बदल दिया है। अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा. बताया जा रहा है कि गंगा स्नान को लेकर तारीखों में बदलाव किया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 सीटों के लिए होने वाले उपचुनावों के लिए 13 नवंबर की तारीख तय की गई और भाजपा के अलावा उसकी सहयोगी पार्टी रालोद ने तारीख बदलने की मांग की थी.