कार और बाइक खरीदारों के लिए खुशखबरी
अगर आप नई कार या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए राहत की बड़ी खबर है। जीएसटी काउंसिल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया है कि ज्यादातर कारों और 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया जाएगा। यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा।
कितनी होगी बचत?
Maruti Alto, Hyundai Grand i10, Tata Tiago जैसी छोटी कारों की कीमतों में 8-10% तक की गिरावट आएगी। 5-7 लाख रुपये की कार अब करीब 70,000 रुपये तक सस्ती हो सकती है। इसी तरह Honda Shine, Yamaha FZ, TVS Apache और Bajaj Pulsar जैसी पॉपुलर बाइक्स पर भी असर दिखेगा। 1 लाख रुपये की बाइक अब लगभग 90,000 रुपये में मिलेगी, यानी करीब 10,000 रुपये की बचत।
लग्जरी गाड़ियों पर बढ़ा टैक्स
आम ग्राहकों को जहां राहत मिली है, वहीं लग्जरी वाहनों के शौकीनों को झटका लगेगा। BMW, Audi, Mercedes जैसी कारों और Royal Enfield 650cc, KTM 390, Harley Davidson जैसी बाइक्स पर अब 40% तक GST लग सकता है। इससे कीमतों में 10-12% तक की बढ़ोतरी होगी। उदाहरण के लिए, Royal Enfield 650 की कीमत 3.6 लाख रुपये से बढ़कर 4 लाख रुपये के पार जा सकती है।
सरकार का उद्देश्य
सरकार का कहना है कि इस कदम का मकसद मध्यम वर्ग के लिए पर्सनल ट्रांसपोर्ट को सुलभ बनाना है। इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर की मांग बढ़ेगी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर दबाव कम होगा। दूसरी ओर, लग्जरी गाड़ियों पर ज्यादा टैक्स लगाकर आर्थिक असमानता को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।
