इस वैलेंटाइन डे धरती पर नजर आएगा चांदनी रोहित आरके स्पेशल , वीडियो सॉन्ग में नार्थ बंगाल और झारखंड की कल्चर को दिखाया गया है 

0
10

एंटरटेनमेंट डेस्क / हर साल के भांति इस साल भी रोहित आरके ले कर के आ रहे हैं वैलेंटाइन डे स्पेशल नागपुरी रोमांटिक वीडियो सॉन्ग जिसकी रिलीजिंग 14 फरवरी है | इस वीडियो में डायरेक्शन कैमरामैन और एडिटिंग रोहित आरके के जोड़ीदार आकाश लोहरा ने किया है और इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर से नजर आएगी । हमेशा की तरह अमित तिर्की का लिरिक्स होता है और म्यूजिक अमित तिर्की , लव लेस्ली का है। जिसे अपने सूर से सजाया हैं पवन रॉय जी जो झारखंड के जाने-माने मशहूर सिंगर है जिसकी कॉस्टयूम डिजाइनर मिलन कुमारी है।

यह वीडियो झालीवुड स्टूडियो से रिलीज की जाएगी जिसके निर्माता है विनय नाग जिन्होंने यह भार अपने कंधे पर उठाया । इस वीडियो की खासियत है कि इसे शूट नॉर्थ बंगाल में किया गया है , और डूवार्स की खूबसूरती सिलीगुड़ी की ताजगी और भूटान के बॉर्डर में शूट की गई है | जिसमें कैमरामैन ने बहुत खूबसूरत वादियों को समेटा है इस वीडियो में नार्थ बंगाल और झारखंड की कल्चर को दिखाया गया है और अटूट रिश्ता दर्शाया गया है।