Site icon News Today Chhattisgarh

बिना एग्जाम दिए ही 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी पाने का मौका, जानें जरूरी डीटेल्स

रेलवे में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है. ईस्टेर्न रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, RRC ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि इन नौकरी को हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई एग्जाम नहीं देना होगा.

आरआरसीसीआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर उम्मीदवार इस नौकरी से जुड़ी नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. इन पदों के लिए 11 अप्रैल 2022 से आवेदन शुरू किए जाएंगे. आवेदन की लास्ट डेट 10 मई 2022 निर्धारित की गई. उम्मीदवार 10 मई या इससे पहले तक इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

जानिए कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों के लिए किसी मान्याता प्राप्त् संस्था.न या बोर्ड से कक्षा 8वीं और 10वीं की परीक्षा पास होने वाले सभी उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन यहां द्यान देने योग्य बात यह है कि इसके अलावा उम्मीदवारों ने आईटीआई कोर्स किया हो. नौकरी के लिए उम्मीोदवारों को परीक्षा नहीं देनी होगी. बल्ि्स मेरिट के आधार पर उन्हेंम नौकरी दी जाएगी.

जानिए कहां निकली है कितनी वैकेंसी
कुल 2792 पदों पर होगी भर्ती
हावड़ा डिवीजन के 659,
लिलुआ डिवीजन के 612,
सियालदह डिविजन के 297,
कांचरापाड़ा डिवीजन के 187,
मालदा डिवीजन के 138,
आसनसोल डिवीजन के 412
जमालपुर डिवीजन के 667 पद.

Exit mobile version