अवसर! सीआरपीएफ में एसआई और कांस्टेबल के लिए निकली हैं बंपर भर्तियां, पढ़िए पूरी खबर  

0
6

CRPF Recruitment 2020: सीआरपीएफ में बंपर भर्तियां निकली हैं। ये भर्तियां एसआई, एएसआई और हेड कांस्टेबल पदों के लिए निकली हैं। इस क्षेत्र में भविष्य की राय देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में एसआई, एएसआई और हेड कांस्टेबल के लिए कुल रिक्त पदों की संख्या 789 है। इन पदों पर भर्तियां निकली हैं। अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने से पहले प्रत्येक पद के भर्ती विवरण को विस्तार से जरूर पढ़ें। 

सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों के लिए आवेदन के विवरण एवं नियमों को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद अपना आवेदन करें। इन पदों के लिए आवेदन का आरंभ 20 जुलाई से शुरू होगा और अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को होगी। 
 
महत्वपूर्ण जानकारी
-ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ – 20 जुलाई
-आवेदन की आखिरी तारीख – 31 अगस्त
-लिखित परीक्षा की तिथि – 20 दिसंबर

इन पदों पर आवेदन के लिए ग्रुप बी के लिए परीक्षा शुल्क 200 रुपये रखा गया है। जबकि ग्रुप सी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। वहीं एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। 

रिक्त पद
-इंस्पेक्टर (डाइटीशियन)

  • सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स)
  • सब इंस्पेक्टर रेडियोग्राफर
  • असिस्टैंट सब इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट)
  • असिस्टें सब इंस्पेक्टर (फिजियोथेरेपिस्ट)
  • हेड कांस्टेबल (नर्सिंग असिस्टेंट) 
  • हेड कांस्टेबल मिडवाइफ आदि 

अधिसूचना पढ़ें

आधिकारिक वेबसाइट के लिए क्लिक करें