Trending Viral Video: पॉश कॉलोनी में स्कूटी पर सवार चोर हुआ चंपत ,घटना CCTV में कैद

0
18

नई दिल्ली / गाजियाबाद में एक चोर ने स्कूटी पर सवार होकर अपना हुनर दिखाया | उसने नाली पर लगी लोहे की जाली को बड़ी चालाकी से उठाया और रफूचक्कर हो गया|  हालाँकि घटना CCTV पर रिकॉर्ड हो गई | सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है| वीडियो कविनगर थाना क्षेत्र के महिंद्रा एंक्लेव में किसान डेयरी के पास का बताया जा रहा है| 

पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है|  पुलिस को यह भी बताया गया है कि इस तरह की घटना इलाके में पहले भी हुई हैं, लेकिन यह पता नहीं चल पाया था कि कौन नाले के ढक्कन को लेकर गया है | सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है |