CM उद्धव ठाकरे के घर के पास का चायवाला भी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

0
6

मुंबई वेब डेस्क / महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है | राज्य में कोरोना पॉजिटिव 748 लोग हैं | वहीं 45 लोगों की अब तक जान चली गई है | अब इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है | मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी निवास ‘मातोश्री’ के पास चाय की दुकान लगाने वाले शख्स को कोरोना से संक्रमित पाया गया है | इस खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है | दरअसल चाय की दुकान लगाने वाले शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मातोश्री और आसपास के इलाकों में तैनात किए गए पुलिस के 170 से अधिक जवानों को क्‍वारंटीन के लिए भेजा गया है | 

इसके अलावा ‘मातोश्री’ के दो श्रमिकों को भी कोरोना टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया है | वहीं, पूरी लेन को सील कर दिया गया है | एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि आसपास के सभी पुलिस कर्मी चाय के लिए उसी स्टॉल पर आते थे, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा | बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने न्यूज़ टुडे को बताया कि एहतियात के तौर पर क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए दवाओं का छिड़काव किया गया है | उन्होंने कहा, ‘व्यक्ति वहां चाय की दुकान लगाता है | उसके संक्रमित होने की पुष्टि होने पर, उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है | सोमवार को राज्य में कोरोना के 120 नए मामले सामने आए थे |