सुधा रामकृष्णन चेन स्नैचिंग का यह मामला देश की राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है। सोमवार सुबह 6 बजे, कांग्रेस सांसद और मयिलादुथुराई से लोकसभा सदस्य आर. सुधा रामकृष्णन जब तमिलनाडु भवन के पास डीएमके सांसद रजती के साथ टहल रही थीं, तभी स्कूटी सवार अज्ञात बदमाश उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गया।
यह चौंकाने वाली घटना चाणक्यपुरी जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में हुई, जहां देश-विदेश के कई दूतावास और राज्य भवन मौजूद हैं। सुधा रामकृष्णन इस समय तमिलनाडु भवन में ठहरी हुई हैं और उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत गृह मंत्रालय को देते हुए पत्र लिखा।
सांसद ने पत्र में लिखा, “अगर एक महिला सांसद दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है?” उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संभावित चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
