Site icon News Today Chhattisgarh

चहल ने रोहित शर्मा को ट्रोल करने की कोशिश की, बोले- कपड़े के अंदर तू है या कपड़े तेरे अंदर हैं

खिलाड़ियों और मशहूर हस्तियों के लाइव सत्रों पर टिप्पणी करने से लेकर टिक टॉक वीडियो बनाने तक, युजवेंद्र चहल ने इस लॉकडाउन के दौरान यही सब किया। चहल ने ऑन रिकॉर्ड ये कहा था कि एक बार लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह वापस अपने घर नहीं लौट रहे हैं। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने हरियाणा में जन्मे इस क्रिकेटर की जैसी ही ये बात सुनी वो हंसने लगे |

युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर अपने कमेंट्स और ट्रोल के लिए जाने जाते हैं लेकिन नॉर्मल पोस्ट के दौरान भी उन्हें ट्रोल किया जाता है | जिसमें उनके खुद के टीम के साथी शामिल हैं | रविवार को चहल ने इंस्टा पर एक पोस्ट डाली जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा कि, यहां दोस्त है वहां परिवार है लेकिन कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो परिवार बन जाते हैं |

रोहित शर्मा और यजुवेंद्र चहल के बीच मैदान के भीतर और बाहर जबरदस्त बॉन्डिंग है, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता है तो ये दोनों ही खिलाड़ी जमकर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते है।रोहित अक्सर चहल के फिजिक को लेकर उनका मजाक बनाते रहते हैं तो वहीं चहल रोहित की पोस्ट पर जाकर मजेदार कमेंट करते हैं। इस तरह ये दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे का मजाक बनाते रहे हैं। सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन तभी रोहित शर्मा ने चहल के पोस्ट पर कमेंट कर दिया रोहित ने कमेंट कर कहा कि, कपड़े के अंदर तू है क्या कपड़ा तेरे अंदर है | बता दें कि सभी जानते हैं कि रोहित और चहल के बीच कितनी गहरी दोस्ती है | ऐसे में चहल हमेशा रोहित के पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं |

ऐसे में चहल ने भी रोहित के इंस्टा पर कमेंट किए हैं | जिसमें उन्होंने कहा था कि, जैसे इस लॉकडाउन में गाल बाहर आ रहे हैं, मुझे इन कपड़ो के अंदर ही रहने दो | रोहित शर्मा ने इससे पहले कहा था कि वो युवाओं के करीब होना पसंद करते हैं और उन्हें गाइड करना चाहते हैं कि वो अपने करियर का शुरूआती 6-7 साल बर्बाद न करें |

Exit mobile version