Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhCGBSE 10th 12th Exam Dates 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा...

CGBSE 10th 12th Exam Dates 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए जारी किया नया शेड्यूल, जानिए कब होंगे एग्जाम

रायपुर / छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कक्षा 10, 12 की परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। अब यह परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह में होंगी। जारी शेड्यूल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 8 मई को खत्म हो जाएंगी। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 4 और 5 मई को होगा। ऐसे में कौन से दिन सी परीक्षा होगी। स्टूडेंट्स इसकी पूरी डिटेल ऑफिशियल

वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। हाल ही में कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रकोप के मद्देनजर कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 तक के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है। इन छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के पास कर दिया गया है।

ये भी पढ़े : देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5734 हुई, अब तक 166 की मौत, पिछले 24 घंटे में सामने आए 773 नए मामले, ओडिशा में लॉक डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा

देश में बरपे कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। इसकी वजह से तमाम स्कूल-कॉलेज शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। वहीं मार्च के महीने में होने वाली सीबीएसई,आईसीएसई और तमाम बोर्ड की परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी हैं। वहीं अगर देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बात करें तो 5000 पार कर चुकी हैं। वहीं मरने वाले लोगों की संख्या 166 हो चुकी हैं |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img