Site icon News Today Chhattisgarh

CG WEATHER UPDATE: राजधानी में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 13 जिलों में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट….

रायपुर: CG WEATHER UPDATE: रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शुक्रवार रात से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है, यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग ने 4-5 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी की संभावना जताई है।

ये भी पढ़े: MP NEWS: अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, चपेट में आए कई वाहनों को भी घसीटा, 3 घायल, आरोपी गिरफ्तार

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश बालरामपुर के रघुनाथ नगर में 152.3 मिलीमीटर दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का भी यलो अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश से प्रदेश के बांधों का जल स्तर भी बढ़ रहा है। धमतरी का गंगरेल डैम 86 फीसदी भर गया है। लिहाजा, शुक्रवार को सीजन में पहली बार सभी 14 गेट आधे घंटे के लिए खोल दिए गए। इस दौरान महानदी में बाढ़ से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी किया गया।

Exit mobile version