CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में बढ़ेगा पारा, रायपुर समेत कई जिलों में आज बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल….

0
32

रायपुर: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने जा रहा है. आगामी दिनों में लोगों को गर्मी से परेशानी का सामना पड़ेगा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की आशंका है. रविवार को प्रदेश में सबसे गर्म बिलासपुर रहा, यहां 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा, मेघ गर्जन, तेज हवा और वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर शहर में आज आकाश मुख्यतः साफ रहेगा और शाम तक आंशिक मेघमय रहने की संभावना है. अधिकतम 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.