रायपुर: Cg Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन दूसरी ओर भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। कई नदी – नाले उफान पर आ गए हैं, इसके चलते सड़कों की आवाजाही प्रभावित हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, अलगे दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
राजधानी में आज आकाश मेघमय रहेगा, साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के बलौदा बाज़ार, बेमेतरा, जंजगीर चांपा, कबीरधाम, बिलासपुर, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।