CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो रही है ताबड़तोड़ बारिश! राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में यलो अलर्ट जारी

0
37

रायपुरः CG WEATHER UPDATE: सावन के पहले दिन सोमवार को राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई है। ये सावन की पहली झड़ी है। दिनभर पूरे प्रदेश में बादल छाए रहे, तो कई रूक रूक कर बारिश हुई। सावन की पहली झड़ी से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। साथ ही प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

जिसके बाद आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के मध्य और उत्तरी में ताबड़तोड़ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, मुंगेली, मोहला मानपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में यलो अलर्ट है। इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है।