CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन तक गर्मी से मिलेगी राहत, इन इलाकों में बारिश-आंधी का अलर्ट….

0
33

रायपुर: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश और ठंड हवाओं के चलते गर्मी से राहत बनी हुई है. प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश के साथ आंधी की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बस्तर समेत दक्षिण इलाकों में गरज-चमक के साथ माध्यम से हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने के आसार है. गुरूवार को सबसे ज्यादा दिन का तापमान रायपुर में दर्ज 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा, आंधी (40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) और वर्षा की संभावना जताई है. इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इसी प्रकार सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) और वर्षा की संभावना जताई है. इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी हुआ है.

राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहने के साथ गरज-चमक और बौछारें पड़ने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.