CG WEATHER: छत्तीसगढ़ फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, रायपुर-कांकेर में रिमझिम बारिश, इन 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी, 3 स्ट्रॉन्ग सिस्टम से अगले 2 दिन वर्षा

0
77

रायपुर: CG WEATHER: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रायपुर और कांकेर में बादल छाए हुए हैं, सुबह से रिमझिम फुहारें पड़ रही हैं। अगले दो दिन भारी बारिश के आसार हैं। आज 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट है। रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बालोद और बीजापुर में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक तीन अलग-अलग स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहे हैं। इसी के असर से मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश होगी। दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

पिछले एक हफ्ते से मानसून के कमजोर होने के बावजूद अब तक औसत से ज्यादा बारिश हुई है। 1 जून से 28 अगस्त तक प्रदेश में 942.2 मिलीमीटर पानी बरस चुका है, जो औसत से 5 फीसदी ज्यादा है।