Site icon News Today Chhattisgarh

CG WEATHER: छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों में ऑरेंज और 14 में यलो अलर्ट जारी, आकाशीय बिजली गिरने से 3 महिलाओं की मौत….

रायपुर: CG WEATHER: छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। अगले दो दिनों तक 7 जिलों के लिए ऑरेंज तो 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बलरामपुर, कोरबा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर जिले में भारी बारिश हो सकती है।

वहीं कल रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर, कोरबा,​​​​​ जशपुर,सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली और बलौदाबाजार ​​​​​​में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं जशपुर जिले में शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अलग-अलग मामलों में 3 महिलाओं की मौत गई है।

1 जून से 15 अगस्त तक प्रदेश में 814 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 7% ज्यादा है। 7 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है। वहीं 4 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम और बाकी जिलों में सामान्य वर्षा हुई है

जानकारी के अनुसार पत्थलगांव इलाके में रोपा लगाने के दौरान 9 महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। इनमें 2 की मौत हो गई। वहीं बागबहारा थाना इलाके में भी रोपा लगाने के दौरान ही एक महिला की जान गई है।

Exit mobile version