रायपुर: CG WEATHER: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 30 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। कई जगहों पर आज गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान रायपुर में भी 2.8 मिमी बारिश हुई। सुबह भी बूंदाबांदी हुई। आज, दिन का तापमान 28 और रात में पारा 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
रविवार शाम कांकेर में तेज बारिश से किसकोड़ो गांव में मकान ढह गया जिससे 6 माह की बच्ची की मौत हो गई, वहीं बच्ची की मां गंभीर रूप से घायल है जिसे नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कोंडागांव में NH-30 पर स्थित जुगानी पुल पार कर रहा युवक बह गया। घंटे भर की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
अब तक औसत से 8 फीसदी अधिक बारिश
प्रदेश में जुलाई महीने का बारिश का कोटा औसत से 8 फीसदी अधिक हो गया है। 28 जुलाई तक यहां 571.7 मिमी पानी बरस चुका है। जबकि औसत बारिश 531.8 मिमी होनी थी। बीजापुर में अब तक 1310.7 मिमी वर्षा हो चुकी है। सुकमा में 877.2 मिमी पानी गिर चुका है। 33 में से 11 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इनमें बीजापुर और सुकमा सबसे ज्यादा बारिश वाले जिले हैं।
यहां बारिश का यलो अलर्ट जारी
30 जुलाई
बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही मुंगेली, कोरबा, रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला- मानपुर, बस्तर, कोंडागांव जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
31 जुलाई
जशपुर, गौरेला -पेंड्रा मरवाही ,मुंगेली, बालोद, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया।
1 अगस्त
कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, छुईखदान, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, बस्तर कौड़ागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।