CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिनों तक होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
89

रायपुर: CG Rain Alert: छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में अगले 3 दिनों तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है। वही आज सुबह से रायपुर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है।

प्रदेश में सामान्यत: 660.8 मिमी वर्षा होती है, लेकिन इस बार अभी तक 748.3 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक है। बीजापुर और बलरामपुर जिले में अति भारी बारिश हुई है। बीजापुर में सर्वाधिक 1,660.8 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 105 प्रतिशत और बलरामपुर में भी 885.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 64 प्रतिशत ज्यादा है। इसी प्रकार प्रदेश के 17 जिलों में बारिश सामान्य और नौ जिलों में ज्यादा हुई है।