Site icon News Today Chhattisgarh

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में पुलिस और साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, पार्षद के घर पर मारी रेड, 6 जुआरियों को पकड़ा, 10 लाख से ज्यादा की राशि बरामद

राजनांदगांव। CG NEWS: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस और साइबर सेल ने पार्षद के घर पर छापेमार कार्यवाही करते हुए, जुआ खेलते 6 जुआरियों को पकड़ा है। रेड की कार्रवाई में 10 लाख से अधिक की राशि बरामद की गई है। मामला बसंंतपुर थाना क्षेत्र का है।

जिले में अवैध रूप से जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने व आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल देर रात थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व और साइबर सेल राजनांदगांव कोतवाली थाना की एक संयुक्त टीम गठित की गई थी।

मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पार्षद राजेश उर्फ चंपू गुप्ता अपने घर में ताश की 52 पत्ती पर अवैध रूप से जुआ खिला रहा है। सूचना पर राजेश गुप्ता के घर रेड कार्रवाई की गई, जहां पर 6 लोगों को ताश की 52 पत्ती पर रुपये पैसे की दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपियों के कब्जे से ताश की 52 पत्ती, 10 लाख 5 हजार 500 सौ रुपए नगदी और 5 मोबाइल जब्त कर गिरफ्तार किया गया। मौके पर से मकान स्वामी राजेश गुप्ता और मोहम्मद इरफान उर्फ भुरू फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।

Exit mobile version