बालोद : CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में लगातार सूअरों के मौत के मामले सामने आ रहे हैं। अचानक हो रही सूअरों की मौत से हड़कंप मच गया है। वहीं पशु पालक भी दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि अब तक 40 से अधिक सूअरों (Pigs) की संक्रमण से मौत हो चुकी है। लगातार हो रही सूअरों की मौत से स्वाइन फ्लू की आशंका जताई जा रही है। वहीं पशु विभाग इसे स्वाइन फीवर बता रहा है। लगातार हो रहे सूअरों की मौत से पशु पालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है, तो वहीं पशु विभाग अलर्ट हो गया है।
पशु विभाग की मानें तो पशु पालकों को सूअरों को स्वाइन फीवर का वैक्सीन लगाने की सलाह दी गई है और अब तक 300 सूअरों में वैक्सीन लगाई जा चुकी है। एक सैम्पल कलेक्ट किया गया, जिसे राजधानी रायपुर जांच के लिए भेजा गया है।
सूअरों में तेजी से फैल रहा संक्रमण
जिले में सूअर पालन से जुड़े पशुपालकों को भारी संकटों से गुजरना पड़ रहा है। पशुपालक बहुत ही ज्यादा परेशान नजर आने लगे हैं। ग्रामीण अंचलों में बसे कई गांव में सूअरों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते क्रम पर है। ग्रामीणों की माने तो यह एक बीमारी है जो अचानक फैली और सूअरों को मौत की नींद सुला रही है। पशुपालन करने वालों लोगों के अनुसार यह एक संक्रमित बीमारी है, जो सूअरों में बहुत तेजी से फैल रही है।