
सूरजपुर (छत्तीसगढ़)। देशभर में जहां 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, वहीं छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए स्कूली बच्चों ने अपनी जान जोखिम में डाल दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म पहने उफनते नाले को पार करते नजर आ रहे हैं।
मामला प्रेमनगर विकासखंड के महेशपुर गांव के गौंटियापारा का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेज बहाव और फिसलन भरे रास्ते के बीच बच्चे मुश्किल से नाला पार कर रहे हैं। कुछ बच्चे लड़खड़ाते हुए गिरने से बचते भी दिखे।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में यह नाला पार करना रोज की मजबूरी बन चुकी है। उचित पुल या पगडंडी न होने के कारण ग्रामीणों और खासकर स्कूली बच्चों को हर दिन जान जोखिम में डालनी पड़ती है। अधिक बारिश में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है।
कई बार प्रशासन से शिकायत के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तुरंत इस दिशा में कदम उठाने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
ग्रामीणों की मांग: जल्द से जल्द यहां पुल या सुरक्षित रास्ता बनाया जाए, ताकि आने वाले दिनों में किसी अनहोनी से बचा जा सके।