बीजापुर: CG NEWS: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह NIA ने 3 जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि, कुछ लोगों का नक्सलियों से कनेक्शन है। इसलिए टीम जांच करने पहुंची है। फिलहाल, मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
अश्लीलता फैला रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सरकार ने लिया एक्शन, बैन किए 18 ऐप्स…
सूत्रों के मुताबिक, NIA की टीम सुबह करीब साढ़े 5 बजे जिले के भैरमगढ़, आवापल्ली और तर्रेम पहुंची। जहां कुछ लोगों के घरों में दबिश दी गई। उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले NIA की टीम ने नक्सल मामले में ही जिले से नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क को पकड़ा था। उनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए। उसी के आधार पर आज छापा मारा गया है।