छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस और वन विभाग की टीम की तैनाती के बावजूद तेंदुआ गायब, रस्सी तोड़कर कैसे भागा तेंदुआ ? ड्रोन से भी ली गई तस्वीरें, जख्मी युवक ने सुनाई दास्तान, लोगों की जान सांसत में, वन विभाग की खोजबीन फिर शुरू….

0
117

धमतरी: छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश के चलते जंगली नदी नालों में पानी उफान पर है। नतीजतन कई वन्य जीव इंसानी बस्तियों का रुख कर रहे है। ताजा मामला धमतरी के मेचका गांव का है। यहाँ जंगल से भटका एक तेंदुआ बरसाती पानी में बहकर आई रस्सी में फंस गया। ग्रामीणों के मुताबिक उनके द्वारा घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। रायपुर जंगल सफारी की टीम मौके पर पहुंची थी। बताते है कि रेस्क्यू टीम की कवायत के बावजूद यह तेंदुआ भागने में कामयाब रहा। इसके छूटते ही जंगल में कोहराम मचा है, ग्रामीण तस्दीक करते है कि तेंदुआ नरभक्षी है, वो इसके पूर्व कई लोगों को घायल कर चूका है। मेचका गांव के आसपास के इलाकों में आदमखोर तेंदुए का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है।

जानकारी के मुताबिक इस जंगली इलाके में कई खतरनाक वन्य जीव निवासरत है। उदंती सीता नदी अभ्यारण के उपसंचालक वरुण जैन के मुताबिक, सूचना प्राप्त हुई थी कि पहाड़ी के नीचे एक तेंदुआ कमर में रस्सी फंसी होने की वजह से छटपटा रहा है, जंगल सफारी के डॉक्टरों की टीम मौके पर भेजी गई थी, फंसे तेंदुए की ड्रोन से तस्वीरें भी ली गई। लेकिन अब उसके गायब होने की सूचना मिल रही है। ग्रामीणों ने तस्दीक की है कि तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल भी किया है। हालांकि यह घटना पुलिस और वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने के पूर्व की बताई जा रही है।

न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए के शिकार की आशंका भी जाहिर की है। उनके मुताबिक तेंदुआ रस्सी में कैसे फंसा और फिर कैसे निकला इसकी जानकारी वन विभाग के द्वारा भी नहीं दी जा रही है। ग्रामीणों ने जंगल में रस्सी के उपलब्ध होने पर भी संदेह जताया। ग्रामीणों के मुताबिक मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम की तैनाती के बावजूद तेंदुआ का गायब हो जाना घोर आश्चर्य के रूप में देखा जा रहा है। फ़िलहाल सरकारी अमला तेंदुए की खोजबीन में जुटा है।