CG News: गुरु – शिष्य परंपरा पर मार, युवती के आरोपों के बाद इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में बवाल, प्रोफेसर साहब चढ़ गए पुलिस के हत्थे, कहा- आरोप बेबुनियाद….

0
32

खैरागढ़/राजनांदगांव: देश-विदेश में चर्चित खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में एक छात्रा के कथित छेड़छाड़ के आरोप में एक प्रोफ़ेसर साहब पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। बताया जाता है कि डेढ़ साल बाद प्राध्यापक डॉ. योगेन्द्र चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। मामला अगस्त 2023 का बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग में अध्ययनरत एक छात्रा ने संकाय प्रमुख डॉ. योगेन्द्र चौबे पर गंभीर आरोप लगाए थे।

एक शिकायत में स्नातक की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन व राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेजकर प्रोफ़ेसर की शिकायत की थी। इसमें परीक्षा में बेहतर अंक से उत्तीर्ण करने के नाम पर यौन शोषण की मांग और अश्लील इशारे करने जैसे आरोप लगाए गए थे। छात्रा ने आरोप लगाया था कि डॉ. योगेंद्र चौबे ने परीक्षा में अच्छे अंक देने का लालच देकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। उसके मुताबिक पहले उनका व्यवहार सामान्य था, लेकिन बाद में वे अश्लील इशारे करने लगे, प्रोफेसर उसे बार-बार अपने पास बुलाने की कोशिश करते थे।

शिकायत में छात्रा ने यह भी बताया था कि मोबाइल पर अश्लील मैसेज और रील भेजकर उससे मिलने के लिए दबाव भी डाला गया था। इससे परेशान होकर उसने पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन से मामले की शिकायत की थी। लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से राष्ट्रीय महिला आयोग के संज्ञान में मामला लाया गया था। उधर प्रोफ़ेसर योगेन्द्र चौबे ने छात्रा के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए थे। महिला आयोग के रुख से हरकत में आई पुलिस ने प्रोफ़ेसर योगेन्द्र को धर लिया। उन्हें राजनांदगांव स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था।बताया जाता है कि मामले की जांच थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा ने की थी।