CG News : बीएसपी क्वार्टर में युवक की मिली सड़ी-गली शव, इलाके में फैली सनसनी…

0
20

बालोद। CG News छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा में BSP क्वार्टर में एक कर्मचारी की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि निर्मला सेक्टर स्थित एक बीएसपी क्वार्टर से बदबू आने की सूचना पुलिस को मिली थी।

मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची तो क्वार्टर में अकेले रहने वाले कर्मचारी नंदा चिन्ना रायडू की सड़ी-गड़ी लाश पलंग पर पड़ी मिली। लाश को देखने पर दो-तीन दिन पहले मौत होने की आशंका जताई गई है, बहरहाल पुलिस ने पूरे मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।