CG NEWS: राजधानी रायपुर में बच्चों को मिलीं इंसास-MMK राइफल की गोलियां, छोकरा नाला में मछली पकड़ने गए थे बच्चे, पुलिस ने जब्त किए 84 कारतूस

0
64

रायपुर: CG NEWS: रायपुर में मछली पकड़ने गए बच्चों को कारतूस का पैकेट मिला है। इसमें अलग-अलग बंदूक की 84 बुलेट मिले हैं। बताया जा रहा है कि यह गोलियां इंसास-MMK जैसे राइफल में लगती हैं। मामला तेलीबांधा के छोकरा नाला का है।

सिटी ASP लखन पटले बताया कि शुक्रवार शाम 7 बजे बच्चे मछली पकड़ रहे थे। कुछ देर बाद उन्हें एक बिनडोरी (पाउच) मिला। बच्चों ने उसमें बंदूक की गोलियां देखीं तो वह हड़बड़ा गए। बच्चों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी।

सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई। जिस जगह से बच्चों को बुलेट्स मिली थी, वहां पर पुलिस टीम ने तलाश शुरू की। इस दौरान नाले के अंदर से पुलिस को और भी गोलियां मिली हैं। पुलिस ने सभी बुलेट्स जब्त कर लिए हैं।

कारतूस 303 बोर, MMK और इंसास जैसी राइफल में लगती हैं। पुलिस कारतूस को जांच कर मेकिंग और बैच नंबर देख रही है। साथ ही टारगेट प्रैक्टिस वाले कारतूस के एंगल से भी जांच की जा रही है। बटालियन और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से जानकारी जुटाई रही है।