रायपुर: CG News: भोपाल से रायपुर सफर कर रही बस में सवार एक महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। सीट में बैठे-बैठे इस महिला को कब अटैक आया, ठसा-ठस भरी बस में किसी ने भी सुध तक लेना मुनासिब नहीं समझा। गंतव्य में बस के पहुंचने के बाद उस समय खलबली मच गई जब ड्राइवर और कंडक्टर की नजर सीट पर बेसुध पड़ी महिला पर पड़ी। वे उसे उतरने की सूचना दे रहे थे, उनकी गुहार अनसुनी महसूस होने पर बस स्टाफ को अनहोनी की आशंका हुई। यह महिला अकेली सफर कर रही थी। बस के आस-पास कोई उसे रिसीव करने भी नहीं पहुंचा था।आखिरकार बस स्टाफ ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतका की शिनाख्ती 50 वर्षीय यू हेमलता राव के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक चलती बस में साइलेंट हार्ट अटैक आने से एक महिला की सफर के दौरान मौत हो गई। घटना के समय उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिल पाई थी। बताते है कि बस की सीट में बैठे-बैठे ही उनके प्राण पखेरू उड़ गए। रायपुर की टिकरापारा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, रायपुर से सटे ग्राम हथबंध के बगलामुखी आश्रम निवासी 50 वर्षीय यू हेमलता राव गुरुवार की रात करीब 11 बजे भोपाल से रॉयल ट्रेवल्स की बस में सवार हुई थी। रायपुर के लिए सफर पर रवाना होने से पूर्व वे पूरी तरह स्वास्थ्य थी।

आम यात्रियों की तरह बस में सवार होने के बाद वे आराम से अपने गंतव्य पर निकली थी। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे रायपुर भाठागांव बस स्टैंड में सभी यात्री सकुशल उतर गए, लेकिन हेमलता अपनी ही सीट पर बेसुध पड़ी रही। उसके पास पहुंचे कंडक्टर ने हालात से मौके पर मौजूद लोगों को अवगत कराया। उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि हेमलता के मोबाइल में लगातार उनकी बहन का कॉल आ रहा था। लिहाजा, बस स्टाफ ने कॉल रिसीव कर परिजनों को हेमलता की हालत बताई गई। इसके बाद रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हेमलता को अस्पताल भेजा। यहाँ मेडिकल टीम ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
हेमलता के परिजनों के मुताबिक सफर के दौरान सुबह 6 बजे उनकी आखिरी बातचीत हेमलता से हुई थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह करीब 11 बजे तक रायपुर पहुंच जाएगी। एक बार फिर सुबह 9 बजे उनकी बहन ने दोबारा कॉल किया, तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। परिजनों के बताया कि इसके बाद लगातार कई कॉल किए गए, लेकिन उन्होंने ना तो फोन रिसीव किया और ना ही सहयात्रियों ने उनकी सुध ली। जबकि दर्जनों कॉल किये गए। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस को अंदेशा है कि महिला को चलती बस में हार्ट अटैक आया था। फ़िलहाल, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे की तर्ज में लंबी दूरी की बस सेवाओं में मेडिकल चिकित्सा उपलब्ध कराने पर यात्रियों द्वारा जोर दिया जा रहा है।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने लगाया मेगा ब्लॉक, 30 अप्रैल तक के लिए कैंसिल इतनी ट्रेनें….