बिलासपुर कांग्रेस में राजनैतिक उठा-पटक के बीच 40 एकड़ सरकारी भूमि पर विधायक के ‘अटल’ कब्जे को लेकर शिकायत, सरकारी जमीन के बड़े हिस्से की रजिस्ट्री पर सवाल ? जांच की मांग…

0
28

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री करप्शन बघेल के खास समर्थक एक कांग्रेसी विधायक पर सरकारी जमीन का बड़ा हिस्सा हथियाने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से सटे अमरकंटक के करीब इस विधायक ने करीब 40 एकड़ जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है। बताया जाता है कि यह जमीन गौरेल्ला-पेंड्रा मार्ग पर ग्राम कैंची के निकट स्थित है। शिकायत के मुताबिक वर्षों पुरानी इस सरकारी जमीन के रिकॉर्ड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपे राज में हेरफेर किया गया था। 

इस दौरान बेशकीमती सरकारी जमीन के एक बड़े हिस्से को भूमिस्वामी की जमीन के रूप में हस्तानांतरित कर दिया गया था। इसमें मुख्य भूमिका तत्कालीन कलेक्टर और पटवारी की बताई जाती है। यह भी बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन के बंदोबस्त रिकॉर्ड में हेरफेर करने के बाद वर्षों से काबिज उन ग्रामीणों को यहाँ से खदेड़ा जा रहा है। पीड़ितों के मुताबिक वे कई सालों से इस सरकारी जमीन पर काबिज है। कुछ का दावा है कि उनके पास भूमि का पट्टा और अन्य लिखा-पढ़ी भी है। फिर भी उन्हें जमीन खाली करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। पीड़ितों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार का ध्यान इस ओर दिलाते हुए भू-माफियाओं से बचाने की अपील की है। 

उधर एक राजनैतिक घटनाक्रम में इस विवादित विधायक कों कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए स्थानीय जिला अध्यक्ष ने PCC चीफ को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इस पत्र के माध्यम से विधायक के पार्टी से निष्कासन की सिफारिश भी की गई है। हालांकि पीसीसी की ओर से इस शिकायत को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। सूत्र तस्दीक करते है कि मामले को प्रदेश पार्टी प्रभारी के समक्ष रखकर अंतिम फैसला लिया जायेगा। फ़िलहाल, जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस विधायक के गैर-क़ानूनी कृत्यों पर शासन-प्रशासन अपनी निगाह पैनी रखे हुए है।