CG NEWS: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में फिर सड़क किनारे मृत मिले 22 मवेशी, दम घुटने से हुई है मौत, जांच में जुटी पुलिस…..

0
35

बलौदाबाजार: CG NEWS: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में लगातार गायों की मौत हो रही है. आज फिर पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गातापार कोसमंदी मार्ग पर 22 गाय मृत अवस्था में मिली है. लगातार गायों की मौत पर बड़ा सवाल उठ रहा कि गौवंशों की रक्षा के लिए शासन द्वारा व्यापक प्रबंध क्यों नहीं किया जा रहा है.

आज सुबह ग्राम गातापार कोसमंदी मार्ग पर सड़क किनारे लगभग 23 गायें मिली, जिसमें से 22 गायों की मौत हो चुकी थी. इस घटना से हड़कंप मच गया है। आखिर इतनी बड़ी संख्या में इन्हें कौन लाया ? ग्रामीणों ने घटना की सूचना पलारी पुलिस को दे. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं पशु चिकित्सकों की टीम व तहसीलदार मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. फ़िलहाल प्रशासन गौवंशों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गई है।