CG Breaking: तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरा, फिर आग लगने से जिंदा जला ड्राइवर, शिनाख्ती में जुटी पुलिस…

0
14

कोरबा: CG Breaking: छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर थामे नहीं थम रहा है। ताजा मामले में तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद कार में आग लगने से गाड़ी जलकर खाक हो गई. वाहन चालक भी कार में जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। यह घटना आधी रात को पसान थाना क्षेत्र के पेंड्रा कटघोरा मुख्य मार्ग पर स्थित कारीमाठी के पास घटी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।

पसान थाना प्रभारी एसके विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हादसे में कार पूरी तरह से जल गई है. नंबर प्लेट भी दिखाई नहीं दे रहा है. कार चालक भी जलकर खाक हो गया है, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस युवक की शिनाख्ती में जुटी है. फ़िलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।