CG Assembly Monsoon Session: सावन के पहले सोमवार के साथ ही आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र भी शुरू, इन मुद्दों पर हंगामे के आसार……

0
46

रायपुर। CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सावन के पहले सोमवार के साथ ही आज से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र आज 22 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 26 जुलाई तक चलेगा. सदन में विपक्ष में बैठी कांग्रेस जहां सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है, वहीं सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति बनाई है.

कांग्रेस प्रदेश में स्कूल, कानून, स्वास्थ्य व्यवस्था, नक्सल समस्या और आदिवासी हितों समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. इन सभी मुद्दों पर सदन में हंगामा होने की संभावना है. मानसून सत्र के पहले दिन 4 दिवंगत पूर्व विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहीं सत्र के पहले दिन बलौदाबाजार हिंसा पर विपक्ष स्थगन लाएगा.

बता दें कि मानसून सत्र में पांच महत्वपूर्ण बैठकें होंगी. जिसमें वित्तीय और शासकीय काम निपटाए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे.