
रायपुर। CG Accident : राजधानी रायपुर के थाना क्षेत्र के सांकरा गांव से बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां आज (गुरुवार) सुबह एक खड़े ट्रक से तेज रफ्तार पिकअप वाहन जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि, मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।
CG Accident : मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप वाहन तेज गति से सांकरा की ओर आ रहा था और सड़क किनारे खड़े ट्रक से सीधे जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
CG Accident : सूचना मिलते ही सिलतरा चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायल को अस्पताल भेजा। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।