रायगढ़: CG Accident: छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर थामे नहीं थम रहा है। ताजा मामले में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में मातम पसर गया है। यह हादसा देर रात नेतनागर ग्राम के पास हुआ है।
Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि पर 60 साल बाद दुर्लभ संयोग, इन 3 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक बैलेंस…
घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक ग्राम नेतनागर के रहने वाले थे. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. हादसे को लेकर ग्रामीण आज चक्काजाम कर सकते हैं. फ़िलहाल, पुलिस घटना की विवेचना में जुटी है।