CG ACCIDENT : भयानक सड़क हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत

0
10

कोरिया : CG ACCIDENT : छत्तीसगढ़ में तेज रफ़्तार का कहर थामे नहीं थम रहा है। रोजाना कई एक्सीडेंट हो रहे है। ताजा मामला कोरिया जिले के शिवपुर चरचा थाना क्षेत्र का है। यहां तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी सवार 3 लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में तीनों की मौत हो गई। यह मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, शिवपुर चरचा से बैकुंठपुर की ओर आ रहे स्कूटी सवार को सरर्डी चौक में तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे स्कूटी सवार तीनों लोगों की मौके मौत हो गई। बता दें कि, ये मामला रात करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है। मृतक बैकुंठपुर के हररापारा व रायगढ़ के रहने वाले थे।

Raipur News : PRSU में कुलपति नियुक्ति हेतु गठित समिति को पैनल प्रस्तुत करने चार सप्ताह बढ़ाया गया समय

वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना शिवपुर चरचा थाने को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने युवकों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. जिसके बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप जायेगा।