CG Accident : तेज रफ्तार का कहर, बेलगाम कार ने बाइक सवारों को कुचला, 1 की मौत…. 2 घायल

0
19

बिलासपुर। CG Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ़्तार कार ने एक युवक की जान ले ली। जबकि इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कोटा थानाक्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के अनुसार, कोनी क्षेत्र के ग्राम नीरतू निवासी भूपेंद्र यादव (28) अपने दो दोस्तों के साथ मंगलवार की शाम बिल्लीबंद जा रहा था, जहां उसके रिश्तेदार के घर में बर्थडे मनाया जा रहा था। अभी बाइक सवार तीनों युवक गनियारी के पास पहुंचे थे। तभी कोटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवक सड़क से दूर जा गिरे। इस हादसे में बाइक सवार भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार सड़क से उतरकर पलट गई, जिससे कार सवार गंगानगर निवासी आयुष बघेल भी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कार को अभिषेक शर्मा चला रहा था। दुर्घटना के बाद वह कार को छोड़कर भाग गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।