CG ACCIDENT: रायपुर-बलौदाबाज़ार मार्ग पर बस-ट्रक की जबरस्त भिड़ंत, 20 से अधिक लोग घायल, मेकाहारा में किया गया भर्ती…

0
114

रायपुर। CG ACCIDENT: छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना सैकड़ों लोग तेज रफ़्तार का शिकार हो रहे है। ताजा मामले में रायपुर-बलौदाबाज़ार मार्ग पर ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित 20 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर में दाखिल किया गया है.

बताया जा रहा है कि बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी, तभी समरिया के पास ट्रक से टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया है. हादसे में घायलों को एंबुलेंस के जरिए मेकाहारा, रायपुर में भर्ती कराया गया है.