सीएफ के जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या , घटना की जांच में जुटी पुलिस 

0
13

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 
 

राजनांदगांव / राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम घाघरा के बेस कैंप में 21 बटालियन में तैनात सीएफ के जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली | जवान ने ऐसा घातक कदम क्यों उठाया फ़िलहाल इसका कारण अज्ञात है | जवान का नाम अब्दुल शाहिद खान बताया जा रहा है और वो  मूलत: झांसी का रहने वाला था |   

बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान वह अपने रूम में गया और सर्विस रायफल से  गोली मारकर आत्महत्या कर ली | घटना लगभग रात्रि 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है |  घटना की पुष्टि  SP जितेंद्र शुक्ल ने की है | फ़िलहाल जवान के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है |