रायपुर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री कमलनाथ, योगी आदित्यनाथ की अगवानी 

0
14

रायपुर वेब डेस्क | केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह अध्यक्षता में आज नया रायपुर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक शुरू हो गई है | इस बैठक में छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी शामिल हुए | 

उल्लेखनीय है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन केन्द्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से इन राज्यों में संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ अन्तर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय सलाहकार मंच के रूप में किया गया है।

https://youtu.be/Mvz4TbRTBNI

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्य क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष हैं, इसलिए यह बैठक छत्तीसगढ़ में आयोजित की जा रही है। क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्री को रोटेशन में परिषद का उपाध्यक्ष बनाया जाता है, जिनका कार्यकाल एक वर्ष का होता है। 


इस बैठक में महत्पूर्ण मुद्दों पर हल निकलने की कोशिश होगी | सीएम बघेल केंद्रीय बलों का डिप्लायमेंट चार्जेस 6300 करोड़ माफ़ करने, गर्मी की दिनों में नक्सल आपरेशन तेज करने केंद्र द्वारा स्वीकृत 9 नई बटालियनों को जल्द भेजने जैसे मुद्दे उठा सकते है | 


मप्र के साथ सीमा जैसा विवाद तो नहीं, लेकिन वित्तीय लेनदेन को लेकर विवाद है | दोनों राज्यों के बीच अंतिम बंटवारा अब तक नहीं हो पाया है | छत्तीसगढ़ का उत्तराखंड के साथ कोई द्वारा कन्हर नदी पर बनाये जा रहे बांध को लेकर विवाद है | छत्तीसगढ़ इस बांध क विरोध कर रहा है | विपक्ष में रहते स्वयं बघेल भी विरोध करते रहे है |