कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच टीकाकरण अभियान बढ़ाएगी केंद्र सरकार, लेंगे निजी क्षेत्र की मदद, जल्द सहभागिता को लेकर नीति स्पष्ट  

0
6

नई दिल्ली / महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, पंजाब और मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले  तेजी से सामने आने लगे हैं। बदले हालात के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से कोरोना वैक्‍सीनेशन में तेजी लाने के लिए कहा है। केंद्र सरकार अब 50 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना टीका लगाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाने वाली है। ऐसे में देश के करीब 27 करोड़ लोगों को टीका लगाने के लिए केंद्र प्राइवेट सेक्‍टर का भी सहारा लेने जा रहा है ताकि कम समय में वैक्‍सीनेशन अभियान पूरा किया जा सके। इस चरण में 50 से कम उम्र के उन लोगों को भी शामिल किया जाएगा जिनमें कोरोना संक्रमण फैलने की ज्‍यादा आशंका है।

डॉ. पॉल ने कहा कि मौजूदा समय में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगने वाले टीकों में निजी क्षेत्र मुख्य रूप से शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में भारतीय उद्योग परिसंघ ने टीकाकरण में व्यापक निजी क्षेत्र की भागीदारी की अनुमति के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मांग की थी। उन्होंने जानकारी दी कि किसी भी दिन लगने वाले दस हजार टीकों में से दो हजार टीके निजी कंपनियों की ओर से लगाए जा रहे हैं। डॉक्टर पॉल ने कहा कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान में निजी क्षेत्र की कंपनियों की भागीदारी आवश्यक है। 

 सूत्र की माने तो अगले चरण में केंद्र सरकार प्रतिदिन 50 हजार लोगों को टीका लगाने की योजना बना रही है। अब तक देश में 1.07 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। सूत्र की माने तो आने वाले चरण में 40-50 फीसदी टीकाकरण निजी सेक्टर के माध्यम से किया जाएगा।  इस बीच देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस से इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है। अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार चली गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.10 करोड़ के पार चले गए हैं। 

ये भी पढ़े : ये कैबिनेट मंत्री और उनके सुपुत्र आए आरोपों के घेरे में, कोरवा आदिवासी की जमीन खरीद फरोख्त का था आरोप, कलेक्टर ने लगाए भूमि नामांतरण पर रोक