केंद्र सरकार दे रही 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद, 1.54 लाख से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन, पीएम स्वनिधि योजना का उठाये फायदा, सड़क किनारे व्यापर करने वाले लोगों की सहायता, जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं

0
8

दिल्ली वेब डेस्क / लॉकडाउन से उतरी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने छोटे व्यापारियों की सहायता शुरू कर दी है | हाल ही में उसने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक स्कीम की लॉन्चिंग की थी | पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब तक  डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है | पीएम स्वनिधि योजना  के तहत सड़क किनारे चाय पान के ठेलों, गुपचुप, पानी पुरी और रेहड़ी-पटरी या खोमचा लगाने वालों के लिए 10,000 रुपये का सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया जा रहा है |हितग्राही को यह कर्ज एक साल में मासिक किस्तों में लौटाना होगा | 

कर्ज समय पर चुकाने वाले लोगों को 7 फीसदी सालाना की ब्याज सब्सिडी भी मिलेगी | सरकार ये ब्‍याज सब्‍सिडी कर्ज लेने वाले शख्स के अकाउंट में ट्रांसफर करेगी | सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस स्कीम के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है | इस कर्ज के लिए कोई कड़ी शर्त भी नहीं रखी गई है | यह आसान शर्तों के साथ उपलब्ध कराया जायेगा | केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के मुताबिक अब तक 1.54 लाख आवेदनों में से 48,000 रेहड़ी-पटरी वालों को कर्ज मंजूर कर दिया गया है | 

मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की शुरुआत एक जून को की थी | सरकार के मुताबिक इस योजना का लाभ रेहड़ी-पटरी लगाने वाले 50 लाख लोगों को मिलेगा | शहरी क्षेत्र, उसके दूरदराज क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस योजना का लाभ उठा पाएंगे | हितग्राही अपने इलाकों के राष्ट्रीयकृत बैंकों से इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में फिर लॉकडाउन के आसार, बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ले सकती है बड़ा फैसला