केंद्र सरकार का ऐलान, अब इस आयु से कम उम्र वाले नहीं कर पाएंगे धूम्रपान, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई 

0
8

नई दिल्ली / केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सिगरेट और तंबाकू उत्पादों सेवन की अनुमति देने के लिए एक अहम कदम उठाने जा रही है | जिसके तहत केंद्र सरकार ने सिगरेट और तंबाकू के उत्पाद खरीदने की न्यूनतम सीमा बढ़ाकर 21 वर्ष करने का विचार किया है | अभी इसके लिए 18 वर्ष की उम्र निर्धारित है | इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद संशोधन अधिनियम, 2020 का मसौदा भी पेश कर दिया है | आयु सीमा को बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रावधान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुरू किए जा रहे नए विधेयक का हिस्सा है | विधेयक में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 में संशोधन करने का प्रयास किया गया है |  

प्रस्तावित संशोधिन में यह कहते हुए संशोधन किया जा रहा है कि बशर्ते सिगरेट या कोई भी अन्य तंबाकू उत्पाद सील पैक अवस्था में होना चाहिए | मूल पैकेजिंग से बाहर इनकी बिक्री नहीं होगी | प्रस्तावित संशोधिन के शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर दायरे में आने वाले एरिया में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के बिक्री पर रोक रहेगी | इसके अलावा अब दुकानदार सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की खुली बिक्री भी नहीं कर सकेंगे | 

ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में तम्बाकू उत्पाद पर अब तक की सबसे बडी कार्यवाही, 72 लाख रूपये के अवैध Gold Stiff सिगरेट के साथ 02 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, ट्रक में खाली सब्जी कैरेटों की आढ में कर रहे थे अवैघ परिवहन, देखे वीडियों

प्रस्तावित संशोधिन के मुताबिक अब, ऐसे व्यक्ति को सिगरेट और तंबाकू को नहीं बेचा जाएगा | जिसकी उम्र 21 साल से कम होगी | अगर किसी दुकानदार को 21 साल से कम उम्र के व्यक्ति को सिगरेट और तंबाकू बेचते पाया जाएगा, तो नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 7  तहत दो साल की जेल और एक लाख रुपए तक का जुर्माना हो सकता है | वहीं, दूसरी बार ऐसा करने पर व्यक्ति को कम से पांच वर्ष की जेल और 5 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया है |