केंद्र सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए डेक्सामेथासोन के इस्तेमाल को दी मंजूरी , डॉक्‍टर्स के लिए रिवाइज्‍ड प्रोटोकॉल जारी, अभी ऑक्‍सीजन सपोर्ट और जलन वाले मरीजों पर यूज

0
7

नई दिल्ली / केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए डेक्सामेथासोन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है | इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिवाइज्ड क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल जारी कर दिया है | अब कोरोना वायरस के हल्के गंभीर से लेकर अधिक गंभीर मामलों में मिथाइलप्रेडनिसोलोन के विकल्प के रूप में डेक्सामेथासोन का प्रयोग किया जा सकेगा | 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए एक संशोधित प्रोटोकॉल जारी किया है। यह कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए है। इसी महीने मंत्रालय ने कोरोना के लक्षणों की सूची को संशोधित किया था। गंध और स्वाद महसूस नहीं होने को भी कोरोना के लक्षणों में शामिल किया गया था। डेक्सामेथासोन का इस्तेमाल गठिया जैसी बीमारियों में जलन कम करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल कोरोना के उन मरीजों में किया जाएगा जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और जिन्हें बहुत ज्यादा जलन महसूस हो रही है।

 इससे पहले 13 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के इलाज के लिए आपातकाल में एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा टोसीलीजुमैब के इस्तेमाल और प्लाज्मा से उपचार की अनुमति दे दी थी। उसने बीमारी की शुरुआत में मलेरिया रोधक दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन (एचसीक्यू) का इस्तेमाल करने और गंभीर मामलों में इससे बचने की भी सलाह दी थी।  

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया है | एक दिन में 18552 नए मामले सामने आए हैं | यह पिछले 24 घंटों में कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा है | भारत कोरोना संक्रमितों के लिहाज से दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित दस देशों में चौथे स्थान पर है |