
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए जुलाई 2025 डीए बढ़ोतरी राहत की खबर लेकर आ सकती है। सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4% की संभावित वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है, जिससे वर्तमान 55% डीए बढ़कर 59% तक पहुंच सकता है।
महंगाई भत्ता साल में दो बार घोषित किया जाता है — एक बार फरवरी-मार्च में (जनवरी से लागू) और दूसरी बार सितंबर-अक्टूबर में (जुलाई से लागू)। डीए की गणना औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है, जिसे श्रम ब्यूरो मासिक जारी करता है। मार्च 2025 में डीए में 2% की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे यह 55% तक पहुंचा था।
हालांकि जून 2025 तक का CPI-IW डेटा अभी नहीं आया है, लेकिन मई में CPI-AL और CPI-RL क्रमशः 2.84% और 2.97% दर्ज किया गया, जो अप्रैल की तुलना में कम है। इससे CPI-IW में स्थिरता या हल्की वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में डीए 3% से 4% तक बढ़ सकता है।
अगर 3% डीए वृद्धि होती है, तो 18,000 रुपये मूल वेतन वाले कर्मचारी को 540 रुपये प्रति माह की अतिरिक्त सैलरी मिलेगी। अभी उन्हें 9,990 रुपये डीए मिल रहा है, जो बढ़कर 10,440 रुपये हो जाएगा।