बिलासपुर / केंद्र सरकार की उड़ान 4.1 योजना में प्रदेश और खासकर बिलासपुर की अनदेखी की गई गई है| प्रदेश का दूसरा बड़ा शहर होने की वजह से उम्मीद जताई जा रही थी की बिलासा देवी एयरपोर्ट देश के कई अन्य महानगरों से हवाई सेवा से जुड़ जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ| उड़न सेवा में सिर्फ एक रुट यानि बिलासपुर से अंबिकापुर को ही शामिल किया गया है| वहीँ राज्य सरकार के प्रस्ताव पर रायपुर से अंबिकापुर रुट को शामिल किया गया है | जबकि छत्तीसगढ़ के साथ बने झारखण्ड को दो पुराने और 10 नए रुट समेत 12 रूटों पर हवाई सेवा करने का प्रस्ताव है | मध्यप्रदेश को 18 नए रूट मिले है | मध्यप्रदेश के दतिया को मुंबई, दिल्ली और खुजराहो से जोड़ने का प्रस्ताव है | जबकि यहाँ सिर्फ 920 मीटर रनवे है | केंद्र और राज्य के बीच का खामियाजा एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एयरपोर्ट को भुगतना पड़ रहा है |
नया राज्य बनने के 21 सालों बाद बिलासपुर हवाई सेवा से जुड़ा है | आम लोंगो के धरना प्रदर्शन और जनहित याचिकाओं में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट में दखल के बाद 1 मार्च से बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट से जबलपुर प्रयागराज होते हुए नै दिल्ली तक हवाई सेवा की शुरुवात हुई | फ़िलहाल सरकारी क्षेत्र की कंपनी एलायंस एयर की दो फ्लाइट सप्ताह में चार दिन यहाँ से उड़ान भर रहे है | इस बीच निजी क्षेत्र की एयर लाइन कंपनी स्पाइस जेट के अधिकारीयों ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था| लेकिन दो दिनों पहले जारी रूट में स्पाइस जेट ने बिलासपुर को शामिल नहीं किया | केंद्र सरकार ने 4 .1 के तहत नए रूट पर उड़ान के लिए इच्छुक एयर लाइन कंपनियों से टेंडर मंगाए है | इसमें बिलासपुर से अंबिकापुर को भी शामिल किया गया है | इसी तरह रायपुर से अंबिकापुर तक फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव है
राज्य सर्कार के प्रस्ताव पर रायपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से रायपुर रुट पर फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव है | वहीँ उत्तरप्रदेश को 56 नए रुट मिले हैं | उत्तरप्रदेश के तक़रीबन सभी मुख्य शहरो को इसमें शामिल किया गया है | कर्णाटक को 6 जम्मू कश्मीर को 2 राजस्थान को 4 नए रूट मिले है |
बता दें कि भूपेश बघेल ने हल ही में दिल्ली में केंद्रीय उड़डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर बिलासपुर से महानगरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग की थी | छत्तीसगढ़ सरकार से भी संपर्क कर रही है और साथ ही केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के लिये सभी आवश्यक कदम उठायेगी। वही हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति ने इस फैसले पर आपत्ति दर्ज करते हुए केंद्रीय उड़डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को चिट्ठी लिखी है बिलासपुर से जल्द से जल्द हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई की उड़ान सेवा शुरू करनी चाहिए | समिति का आरोप है की केंद्र सरकार की और से लगातार छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की जा रही है |