मंत्री पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के जन्म दिन को सादगी से मनाते हुए पौधा रोपण कर स्वास्थ्य केन्द्रों में फल फ्रूट बाँट प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी की मौजूदगी में युवा कांग्रेस मीटिंग आयोजित की

0
10

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा – बितें दिन बस्तर के दिग्गज मंत्री कवासी लखमा के पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा हरीश कवासी के जन्म के अवसर पर पुरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों व ठेकेदारों ने सादगी के साथ मनाते हुए पौधा रोपण किया गया है । इस दौरान कोंटा नगर व दोरनापाल नगर के स्वास्थ्य केन्द्रों में जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल फ्रूट बांटे गए । वहीं इस अवसर पर पुरे जिले भर से एवंम पूरे बस्तर लोकसभा के युवा सम्मिलित हुए थे । इस दौरान जिला मुख्यालय में बने तुंगल बांध में वृक्षारोपण किया गया । और केक काट कर जन्म दिन मनाया गया ।

उसके तत्पश्चात सुकमा जिले के सोनाकुकनार गांव में युवा कांग्रेस की मीटिंग रखी गई जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी हरीश कवासी के जन्म दिन में सम्मिलित होते हुए सभा को संबोधित किया । और वहां युवा कांग्रेस की तरफ से गाँव की महिलाओं में साड़ियां और बड़े बुजुगों में धोती भी बांटी गई । इस अवसर पर हरीश कवासी ने जो प्यार और स्नेह मिल रहा है उसे अपने पिता कवासी लखमा को समर्पित करते कवासी परिवार में जन्म लेने को सौभाग्य कहते आभार प्रकट किया । इस अवसर पर सुकमा जिला व बस्तर भर से आये युवा नेताओं सहित जनप्रतिनिधियों व जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षा माहेश्वरी बघेल नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नगर अध्यक्ष शेख सज्जार ठेकेदार राजा खांन मनोज चौरसिया सहित वरिष्ठ कांग्रेसी जन व महिला कांग्रेस की नेता कार्यकर्ताओं के साथ भारी मात्रा में युवा शामिल थे ।