रिपोर्टर- रफीक खांन
सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में कांग्रेस स्थापना दिवस हर्षौउल्लास के साथ मनाया गया । कांग्रेस के 136वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में जिले भर के कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों सहित नेताओं का यहाँ बीते दिन संध्या जमावड़ा रहा । कांग्रेस स्थापना दिवस को याददास्त बनाते हूए यह राष्ट्रीय नेताओं सोनिया गांधी राहुल गाँधी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुकमा के लाड़ले मंत्री कवासी लखमा की पेंटिंग फोटो प्रदर्शित करते हुए रंगोलियां बना कर दीप जलाए गये ।

कांग्रेस स्थापना दिवस की कार्यक्रम सर्व प्रथम राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण पुष्प अर्पित की गई । जिसके बाद ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती महेश्वरी बघेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष करण सिंह देव जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू नगर अध्यक्ष शेख सज्जार पालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन सहित जिले के तीनों ब्लाकों के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मौजूद थे । स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते जिले के प्रमुख प्रमुख नेताओं ने भव्य सभा को संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती महेश्वरी बघेल ने पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों महिला कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस कमेटी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के विभिन्न अंगों को इसकी शुभकामनाएं दी । वहीं पूर्व जिला अध्यक्ष करण सिंह देव ने कांग्रेस स्थापना दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते कहा कि यह क्षण बेहद ही गौरवान्वित महसूस करने वाला क्षण है जो हम आप सब कांग्रेस की 136वीं स्थापना दिवस की वर्षगाँठ मना रहे हैं ।

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐतिहासिक स्थापना दिवस गौरवशाली है । कांग्रेस गाँव गरीब किसानों के हित के लिए सच्चे फैसले एवंम अच्छे फैसले लेनी वाली एक मात्र पार्टी है। कांग्रेस ने देश को बहुत कुछ दिया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता कहते शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू ने सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
